Jemimah Rodrigues departs for 26. She is trapped in front by Delissa Kimmince who picks up her 1st wicket. Plumb decision and India lose a review as the on-field decision stayed after 3 reds. Just when India were looking to step up the scoring rate in the final overs, they have lost a crucial wicket. India finished with 132 on the board. After a flying start from Shafali Verma, India lost the plot by losing wickets of Smriti Mandhana, Shafali and Harmanpreet Kaur in quick succession. A 50-plus stand between Deepti and Jemimah Rodrigues steadied the ship.
टीम इंडिया की बैटिंग सेंसेशन जेमिमा रोड्रिग्स एक शानदार पारी खेलकर आउट हो गयी. जेमिमा रोड्रिग्स को ऑस्ट्रेलिया की पेसर डेलीसा किमिन्स ने आउट किया. जेमिमा रोड्रिग्स ने 33 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेलकर आउट हुई. इस दौरान उन्होंने एक भी चौका या छक्का नहीं लगाया. इससे साफ़ पता चलता है कि किस तरीके से जेमिमा रोड्रिग्स ने भारतीय पारी को संभाला. गौरतलब है कि टीम इंडिया की टॉप आर्डर बल्लेबाज जल्दी ही पवेलियन लौट गयी. स्मृति मंधाना ने 10 रन बनाए. उनको जेस जोनासन ने आउट किया. इसके बाद शेफाली वर्मा ने धुआंधार महज 14 गेंदों पर 29 रन ठोक दिए.
#JemmimahRodrigues #TeamIndia #T20WC2020